जम्मू। घरोटा पुलिस ने अपनी तत्परता का परिचय देते हुए दरिया चिनाब में कूद रही महिला को बचा लिया। महिला घरोटा थानांतर्गत थाती इलाके में दरिया के पुल पर पहुंच उससे कूदने ही वाली थी कि पुल की एक तरफ नाका लगाकर तैनात एसएचओ घरोटा राजेश शर्मा और सब इंस्पेक्टर अविनाश ने उसे कूदने से पहले ही पकड़ लिया।
महिला शनिवार को अचानक पुल पर पहुंची तो पुलिस को उसकी गतिविधियों पर संदेह हुआ। महिला चलते हुए पुल के बीचों बीच पहुंच गई और वहां पहुंच कर वह रेलिंग पर चढ़ने का प्रयास करने लगी। वहीं एसएचओ घरोटा राजेश शर्मा और सब इंस्पेक्टर अविनाश ने जब महिला को रेलिंग पर चढ़ते देखा तो वे तेजी से दौड़ कर महिला के पास पहुंचे। जैसे ही वे महिला के पास पहुंचे तो महिला दरिया में कूदने को तैयार थी लेकिन उन्होंने महिला को पकड़ उसे रेलिंग से नीचे उतार लिया। इसके बाद महिला को घरोटा थाना ले जाया गया जहां महिला ने कूदने के पीछे घरेलू परेशानी कारण बताया। महिला से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके पति व परिवार के कुछ अन्य सदस्यों को बुलाया। एसडीपीओ अखनूर अजय शर्मा के अनुसार महिला की काउंसलिंग करने के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया। अगर पुलिस समय पर कार्रवाई न करती तो महिला की जान जा सकती थी।