अहमदाबाद, एएनआइ। गुजरात में सुरेंद्रनगर जिले के लिंबडी में शनिवार तड़के एक कार ट्रक से टकरा गयी जिससे उसमेें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया। गौरतलब है कि हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ़तार कार ने अपना नियंत्रण खो दिया और आगे जा रहे ट्रक से टकरा गयी। बता दें कि इस समय पूरे देश में लॉकडाउन लागू है जिसके चलते सड़क हादसों में भी काफी कमी आयी है।
आंकडों के अनुसार प्रतिवर्ष देशभर में लगभग 1.5 लाख लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं। अर्थात एक दिन में 400 लोगों की दुर्घटनाओं में मौत होती है। पिछले वर्ष सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में सड़क हादसों को लेकर अपने विभाग की ही कमी को जिम्मेदार ठहराया था। ऐसे हादसों से लोगों को बचाने के लिए पिछले दिनों मोदी सरकार संशोधित मोटर वाहन एक्ट को लेकर आयी थी। इस बिल में पहले के नियमों के अपेक्षा 10 गुना अधिक ट्रैफिक चालान का प्रावधान किया गया था। जबकि गुजरात सरकार ने मोटर वाहन संशोधन कानून के तहत ट्रैफिक चालान में लोगों को राहत भी दी थी। ये हादसा लॉकडाउन के समय में हुआ है, इस हादसे में कौन जिम्मेदार है इसके बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।