दो और नेपाली जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

बागपत। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों में लगातार पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। दो और नेपाली जमाती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया। क्वारंटाइन सेंटर से दोनों को अलग कराकर मेरठ भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी दो नेपाल के जामती व एक दुबई से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच हो गई है।



दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों ने बागपत की फिजां में कोरोना का जहर फैलाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है। लगातार कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मेरठ से बुधवार को आई रिपोर्ट में दो ओर नेपाली जमाती पॉजिटिव पाए गए हैं। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में टीम ने बालैनी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचकर दोनों जमातियों को अलग कर मेरठ के पांचाली स्थित सीएचसी में भेजने की तैयारी शुरू कर दी।


दोनों जमाती 19 मार्च को दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से 17 नेपाली जमाती के साथ जिले के एक गांव की मस्जिद में आये थे। प्रशासन इन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया था। सभी जमातियों के रक्त के नमूने लेने की प्रक्रिया जारी है। नोडल अधिकारी डॉ. दिग्विजय सिंह ने बताया कि बुधवार की रात में आई रिपोर्ट में दो नेपाली जमाती पॉजिटिव पाए गए हैं।


सीएमओ डॉ. आरके टंडन ने बताया कि दो नेपाली जमाती की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। टीम को भेजकर क्वारंटाइन सेंटर से दोनों जमातियों को अलग कर मेरठ के पांचली गांव स्थित सीएचसी की क्वारंटाइन में भर्ती कराए जाएंगे। दोनों की उम्र 60 वर्ष के पार है। अभी तक मेरठ से 55 मरीजों की रिपोर्ट आई थी, जिसमें 53 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब पांच कोरोना पॉजिटिव


जिले में भी कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ रही है। सबसे पहला जमाती 26 मार्च को मिला था, जो दुबई से लौटा था। उसके बाद निजामुद्दीन मरकज से तीन अप्रैल को एक नेपाली जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उसके बाद सात अप्रैल को दूसरे जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आठ अप्रैल को दो नेपाली जमाती पॉजिटिव पाए गए है।